चंद्रवती बंजारे
कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 जुलाई 2024, जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा के एक मामले में नेशनल लोक अदालत में वरिष्ठ नागरिक अमरनाथ अग्रवाल उम्र लगभग 90 वर्ष के द्वारा मेडिक्लेम का एक मामला उपभोक्ता आयोग में प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उपभोक्ता आयोग के द्वारा उक्त मामलें में स्टार हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनी के द्वारा गलत तरीके से कंपनी के नियमों के विरूद्ध सेवा में कमी पाते हुए आयोग के द्वारा कंपनी के विरूद्ध क्षतिपूर्ति राशि 151000/- दिये जाने का आदेश दिया गया। उक्त चेक में न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा नेशनल लोक अदालत में भ्रमण किये जाने के उपरांत प्रदान किया गया।