कविता प्राण लहरे विधायक से स्कूल में बाउंड्रीवॉल, शिक्षक,सीसी रोड निर्माण मांग को पूर्ण होने जो रहें आस

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।15 जुलाई 2024,
जिले सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ विकास खंड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसाडीह में  बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने गत दिनों दिसंबर 2023 को पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण की थी। जिस दौरान  विधायक श्रीमती लहरे को अपने बीच पा कार स्कूली बच्चों और प्रचार्यो शिक्षकों ने आत्मीय स्वागत किया।
 कविता प्राण लहरे ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात कर स्कूल की समस्याओं के बारे में जाना और सभी समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दी थी।
सुंदर लाल लहरे सलाहकार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा, सुघर गांव ने विधानसभा क्षेत्र प्रेस कार्यालय परसाडीह में नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे की ग्राम में प्रथम आगमन पर सौजन्य भेंट कर विभिन्न जन समस्याओं ग्राम विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने पारिवारिक संबंधों समाज जन सेवा के क्षेत्रों में प्रेस के माध्यम से किए जा रहें कार्यों को साझा करते हर संभव सार्थक प्रयास निरंतर सहयोग करने की बात कही।
प्राचार्य ने विधायक को बताया शिक्षको की कमी
  प्राचार्य महेश कुर्रे ने कहा कि स्कूल में भौतिक और रसायन के व्याख्याता और मिडिल स्कूल में अंग्रेजी व गणित विषय की शिक्षकों की कमी है। जिससे छात्रों की शिक्षा अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहें हैं,शीघ्र रिक्त को पूर्ण कराने की नितांत आवश्यकता हैं।
अधूरे स्कूल की बाउंड्रीवाल को पूर्ण कराने की हैं अत्यंत जरूरत 
 इसके साथ ही स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नहीं हुआ है पूर्व सत्रों में बने बाउंड्रीवाल अधूरे हैं, जिसकी वजह से छात्र छात्राओं के ऊपर खतरा मंडराता रहता है।
विद्यालय परिसर मैदान में लगे हरे भरे पौधे को मवेशी बकरियो से सुरक्षा नहीं होने से पेड़ नए छाएदार नहीं होने से पर्यावरण को क्षति हो रहें हैं। 
बाउंड्रीवाल के लिए बचे सुरक्षित स्थलों को घेराव कराना चाहिए 
स्कूल आहाता की अन्य स्थलों को अतिक्रमण कर ग्रामीण जन अपने परिवार की निस्तारी कर रहें हैं। भूमि विवाद जन संख्या वृद्धि को देखते हुए बचे हुए अधूरे बाउंड्रीवाल को पूर्ण करा सुव्यावस्थित कराने विशेष पहल किए जाने चाहिए। 
मुख्य मार्ग से स्कूल परिसर तक आवागमन के लिए सी सी रोड निर्माण हैं जरूरी 
प्राचार्य महेश कुर्रे ने विधायक श्रीमती लहरे को बताया कि स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं शिक्षकों की आवागमन के लिए मुख्य मार्ग से स्कूल परिसर पहुँच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा था।जिसे गुणवत्ताहीन बनाने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है। इसको भी जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई जिस पर विधायक कविता प्राण लहरे ने पूरे विद्यालय के स्टाफ को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने घर की बेटी को क्षेत्र की विधायक बनाया है इसलिए आप सभी की हर मांगे को धीरे-धीरे में पूरा करूंगी। मेरी क्षेत्र की सभी आम जनता जरूरत मंदो की समस्याओं दूर कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना। सभी के दुख सुख में सहभागिता हो साथ लेकर चलना ही मुख्य कर्तव्य हैं जिसको पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करने निरंतर प्रयासरत रहूंगी।
शासन प्रशासन के सहयोग न मिलने से छात्रों की प्रतिभा नहीं निखर पा रहें 
 स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि परसाडीह के स्कूल में कई बच्चे प्रतिभावान हैं जिसे शासन प्रशासन का सहयोग न मिलने से उनकी प्रतिभा निखर नहीं पा रहें है। वर्तमान में शिक्षकों की कमी के उपरांत कक्षा 10 वीं में सिमरन पिता सोमिल मातावले ने 93% अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय शाला क्रीडा प्रतियोगिता  तैराकी प्रतियोगिता में रिया पिता जयप्रकाश जांगड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया है ऐसा ही और भी कई प्रतिभावान छात्र इस स्कूल में शामिल हैं,जिनकी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत हैं जिसको लेकर विधायक से मांग किया गया।
पूर्व में प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा/सुघर गांव में प्रकाशित समाचार को लेकर सुंदर लाल लहरे सलाहकार संपादक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षक की कमी को और स्कूल बाउंड्रीवाल निर्माण तथा आवागमन के लिए सीसी रोड निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने मांग को विधायक कविता प्राण लहरे से सौजन्य मुलाक़ात कर अवगत कराया।
सरपंच की ग्राम विकास में किए जा रहें अनियमितता पर विधायक ने जताई नाराजगी 
श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़ ने ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दिपेन्द्र कुमार जाटवर के द्वारा ग्राम विकास जन समस्याओं को दूर करने किए जा रहें प्रयास के बारे में चर्चा की। सलाहकार संपादक द्वारा पूर्व लंबित पत्रों और समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के माध्यम से जमीनी हकीकत को बताया गया। 
सरपंच द्वारा जनहित ग्राम विकास कार्यों में कोई ध्यान न देकर अनियमितता बरती जा रही हैं। जिसे आप विधायक निर्वाचित नहीं होने से पहले अवगत हैं। अब तक सरपंच की रवैया में कोई सुधार नहीं आया हैं। जिनका आए दिन प्रिंट इलेक्ट्रनिक मिडिया में समाचार प्रकाशित होता रहा हैं। जिनके अनेकों शिकायत की जांच लंबे समय से नहीं हो पाया हैं,जनपद पंचायत, तहसील और अनुभागीय डंडाधिकारी (राजस्व) विभाग बिलाईगढ़ कार्यालय में सत्र 2022 - 24 से आज पर्यन्त तक फाइलो में पड़े- पड़े धूल खा रहें हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारी उचित कार्यवाही न कर सरपंच से मिलीभगत कर मामले को दबा कर बैठा हैं, जिससे सरपंच का मनमानी चरम सीमा पर हैं, जो सच्चाई किसी से नहीं छिपा हैं।
कविता प्राण लहरे ने प्रेस को बताया कि मेरी क्षेत्र किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जनहित ग्राम विकास में किए जा रहें अनियमितता को बर्दास्त नहीं की जाएगी।
शीघ्र लंबित शिकायत की विभागवार जांच कार्यवाही कराया जाएगा और शासन प्रशासन द्वारा प्रदाय विभिन्न योजनाओं से अहारित राशियों की जानकारी ली जाएगी। साथ ही परसाडीह स्कूल की सभी समस्याओं को दूर करने पूर्व में दिए आश्वासन को शीघ्र पूर्ण करने प्रयासरत हूं।