मुंगेली / आपको बता दे कि लैला ननकु भिखारी , सभापति जिला पंचायत मुंगेली सहकारिता एवं उद्योग विभाग का कहना है आज दिनांक
23/12/2021 को लगभग दोपहर • 1:20 बजे को कार्य के सिलसिले हेतु चर्चा के लिए अपने पति ननकु के साथ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास के चेंबर में पहुंची थी , कार्य स्वीकृति ( 14 वें वित्त ) के अंतर्गत चर्चा कर रही थी उसी समय आवेश में आकर जिला पंचायत अधिकारी व्यास ने जाति सूचक अपशब्द बोलते हुए कहा कि तुम लोग नही सुधरोगे प्रभारी मंत्री के पास जाने के बजाय मेरे पास आये हो कह के अभद्रतापूर्व व्यवहार करते हुए चेंबर से दौड़ते हुए बाहर आ गये ।