विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त जिले व विधानसभावासियों को गुरूघासीदास जयंती की दी बधाई

 विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त जिले व विधानसभावासियों को गुरूघासीदास जयंती की दी बधाई

सारंगढ-बिलाईगढ़/कोसीर।श्रीमती उत्तरी जांगड़े लोकप्रिय विधायक सारंगढ़ ने संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की 266 वीं  जयंती के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला व अपने विधानसभावासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि आज हम सब परम् पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की जयंती मना रहे है और यह माह गुरु पर्व के रूप में मना रहे है जो हम सब के लिए सौभाग्य की बात है बाबा गुरूघासीदास जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर समाज को आगे बढ़ाने काम किया था जिसे हम सब को आत्मसात करने की आवश्यकता है साथ हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब को शिक्षा के ऊपर जोर देने की जरूरत है और नशा पान त्याग कर बच्चों को आगे बढाना है युवा अवस्था से हे हमारा समाज नशा करने में लग जाते है जिसके कारण समाज के बच्चे आगे बढ़ नही पाते हम सब माता पिता को जागरूक होकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाना है तब जाकर हमारे संतो के संदेश का अनुशरण होगा इस वर्ष में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के तत्वावधान में जयंती समारोह पुष्प वाटिका में आयोजित की गई है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जयंती समारोह को सफल बनायें जय सतनाम।