जांजगीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 जुलाई 2024,
जिले जांजगीर - चाम्पा की मुख्य खण्ड चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में उपचार के लिए आने वाले मरीजों और अमजनों की आवागमन की सुविधाएं दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग स्थल सुनिश्चित कर सुरक्षित रखा तो गया हैं।
मगर वहां ऊपर छतदार स्टैंड की व्यवस्था नहीं हैं और बारिश में जमीन में एक फुट से अधिक जल भराव होने से खुले आसमान के नीचे वाहन पड़ा रहता हैं।
वहीं स्थिति अस्पताल परिसर की हैं जहाँ एम्बुलेंश और डॉक्टर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों की वाहन पार्किंग होता हैं। वहां भी छतदार स्टैंड नहीं हैं,कड़कड़ती धूप और बारिश में मरीजों और परिजनों आम जनों को छाया व वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए छतदार स्टैंड निर्माण कार्य कराने की स्वास्थ्य विभाग से अत्यंत आवश्यकता हैं। तहसील और जिला जांजगीर - चाम्पा पहुँच मुख्य मार्ग से लगा हुआ राछाभाठा (नवागढ़ ) में स्थित हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँ पूरे आस पास विकास खण्ड के लोग प्रतिदिन उपचार के लिए आवागमन करते रहते हैं। जहाँ मुख्य स्थलों की साफ सफाई की अव्यवस्था भी बना हुआ हैं जिससे अस्वच्छता फैला रहता हैं,बारिश में जगह - जगह अस्पताल परिसर पहुँच मार्ग और वाहन पार्किंग स्थलों में गड्डे होने से धूल कीचड़ पानी भरा पड़ा रहता हैं। जिससे मच्छर गंदगी पसरा होने से मरीजों और आम जनों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं।
गत दिनों 14 -15 जुलाई को जीवमंगल सिंह टंडन सचिव एवं अतिरिक्त सलाहकार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ रायपुर छत्तीसगढ़ ने अपना स्वास्थ्य खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में उपचार कराते हुए यहां की अवव्यवस्था से अवगत हुए। उन्होंने प्रेस को बताया कि नवागढ़ विकास खण्ड मुख्यालय होने से आस पास पूरे क्षेत्र की जनताओं का उपचार का मुख्य नजदीकी माध्यम हैं,जहाँ मरीजों को सुव्यावस्था मिलना चाहिए। जिसमें डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिन रात अपने सेवा लोगों को देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
पर रात्रि में बिजली गोल होने से उपचारित मरीजों को अधिक परेशानी होती हैं यहां आपातकालीन रात्रि में बिजली व्यवस्था के लिए बड़ा जनरेटर की आवश्यकता हैं। छोटी बैटरी इन्वाइटर से कुछ घंटे बिजली चलती हैं और बाकी समय देर रात में अंधेरा फैला रहने से लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता हैं। इस ओर स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय को विशेष ध्यान देने की अत्यंत जरूरत हैं ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में स्वास्थ्य सुव्यावस्थित हो सकें।