ग्राम पंचायत मुड़ापार में किया गया बोर खनन निकला भरपूर पानी का धार ग्रामीण जनों में ख़ुशी

   नरेश चौहान 
हरदी बाज़ार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2024, जिले कोरबा के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़ापार पोस्ट कोरबी थाना व तहसील  हरदी बाज़ार में बोर खनन किया गया। जिसमे गांव वालों ने खुशी जाहिर की। गांव वाले पानी की  जटिल समस्या से जूझ रहे थे बोर खनन होने से ग्रामीणों ने भरपूर पानी निकलने को लेकर खुशियों का बहार टूट पड़ा।आपको बता दे कि ये बोर खनन गांव में क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य भवानी राजेश राठौर के द्वारा 15 वें वित्त योजना जनपद स्तर मद से कराया गया।जिसका स्वीकृत राशि 200000/ (दो लाख ) रूपए है। जिसकी स्वीकृति 18.05.2023 को प्रदाय किया गया था। बोर खनन सब मार्शीबल पम्प पानी टंकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मुडापार (धौराभाठा) में जो अब जा कर पूर्ण हुआ।
जिससे मोहल्ले वासियों में ख़ुशी का माहौल हैं।