लंबे समय से ग्राम पंचायत बांधाखार में प्रभार रोजगार सहायक सचिव संभाल रहें मनरेगा के सभी कार्य

कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 जून 2024, कोरबा जिले के ब्लॉक पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधाखार में रोजगार सहायक सचिव नहीं होने से वहां लगभग 06 वर्षो से प्रभार रोजगार सहायक सचिव देव कुमार श्रीवास मनरेगा के सभी कार्यों को संभाल रहें हैं।
प्रेस में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बांधाखार में मनरेगा से नाला में समतलीकरण और कई तालाबों में गहरीकरण कार्य पूर्ण हो चुके और कुछ प्रगतिरत हैं। मलहीन तालाब में पचरी निर्माण कार्य 15 वें वित्त से होने की जानकारी दी। जिसमें गुणवत्ताहीन हो रहें कार्य के बारे में अनियमितता होना बताया।
नियम कायदे को ताक में रख कर कार्य करते आ रहें हैं प्रभार रोजगार सहायक सचिव,आखिर लंबे समय से प्रभार में कैसे संभाल रहें रोजगार सहायक यह संदेह की दायरे में हैं उनकी मनरेगा अंतर्गत किया जाना कार्य।