कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा )। 20 जून 2024,
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बांधाखार के शासकीय कार्यालय ग्राम पंचायत भवन का दुरूपयोग सरपंच तानु सिंह मरावी,प्रभार ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार जायसवाल के संरक्षण में किया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत भवन में ठहराएं गए हैं महतारी घाट,यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य ठेकेदार की मजदूर
बांधाखार के ग्राम पंचायत कार्यालय भवन मुख्यालय में
महतारी घाट और यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य को लिए ठेकेदार रविन्द्र चौबे के कई मजदूरों को सर्व सुविधा देकर ठहराया गया हैं। जो शासकीय ग्राम पंचायत भवन कार्यालय के हाल में गैस चूल्हे जला कर वहां खाना पकाते और भवन के कुर्सी टेबल पंखे बिजली पानी दरी आदि शासकीय समग्रीयों का अपने मनमाने तरीके से दुरूपयोग 02 माह अधिक समय से करते आ रहें हैं।
सरपंच सचिव के संरक्षण में शासकीय ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में ठहरे हैं ठेकेदार के मजदूर
महतारी घाट और यात्री प्रतिक्षलय निर्माण कार्य के ठेकेदार रविन्द्र चौबे के ठहरे मजदूर ग्राम पंचायत भवन में। वे अपना नाम गोविंदा टंडन,धनंजय चतुर्वेदी जिला बालौदा बाजार निवासी बताते हुए बांधाखार के सरपंच तानु सिंह मरावी और प्रभार सचिव सुनील कुमार जायसवाल के संरक्षण में ग्राम पंचायत भवन ठहराएं जाने की जानकारी पत्रकारों को बताया। शासकीय भवन में ठहरे मजदूरों ने यहां 02 माह से अधिक रुके होने की बात कही और जब तक ग्राम पंचायत बांधाखार में ठेकेदार की कार्य चलते रहेंगे तब तक यही व्यवस्था में रहने की बात कही।
ग्राम पंचायत भवन के अंदर बाउंड्री में फैले ठेकेदार के सामग्री
ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्री और अंदर में ठेकेदार की लोहे की पाइप,लकड़ी प्लाई के साथ आवागमन के लिए चार पहिए पिकअप वाहन इन सभी को शासकीय भवन में इर्द गिर्द फैला कर रखा गया हैं।जिससे यहां के ग्रामीण जनों ग्राम पंचायत भवन में अपने विशेष कार्यों को लेकर आवागमन करने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
सरपंच सचिव ने संरक्षण देकर ठेकेदार के मजदूरों को सर्व सुविधा दे ठहराया ग्राम पंचायत भवन में
शासकीय कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यालय में ठहरे मजदूरों के बारे में सरपंच तानू सिंह मरावी से जानकारी लेने पर उन्होंने ग्राम पंचायत में और कोई व्यवस्था मजदूरों के रुकने के लिए नहीं होने की बात कह तत्कालिक में ग्राम पंचायत भवन उचित होना बताया।
इस तरीके से शासकीय भवन में ग्राम पंचायत में ठीके के कार्यों में लगे मजदूरों को रखना सही है या गलत की जवाब में सरपंच ने इसे गलत होना स्वीकार पत्रकारों के समक्ष की। सचिव सुनील जायसवाल ने भी ग्राम पंचायत भवन में मजदूरों को ठहराना उचित बताया और जब तक ग्राम पंचायत का कार्य चलेगा ठेकेदार की मजदूर यही रहेगा कहा। जिससे शासकीय भवन में संरक्षण दे मजदूरों को ठहराने की सारा श्रेय सरपंच सचिव पर जाता हैं। ठेकेदार की मजदूरों को ग्राम पंचायत भवन रोकने की जनपद पंचायत पाली सी.ई.ओ.और जिला पंचायत कोरबा सी.ई.ओ.से कोई आदेश होने की बात पर सरपंच सचिव ने नहीं होना बताया।
ग्राम पंचायत बांधाखार के प्रभार सचिव होने के नाते सुनील जायसवाल अपने मनमानी ढंग से कार्य कर रहें हैं। सचिव का मिक्चर मशीन ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्यों में उपयोग होने से उन्हें दोगुने लाभ मिल रहें हैं। जिनके संरक्षण में शासकीय ग्राम पंचायत भवन को दुरूपयोग किया जा रहा हैं। सच्चाई किसी से नहीं छिपी हैं अब देखना कि शासकीय भवन को निजी उपयोग के लिए देने वाले सरपंच सचिव पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।