
मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2024,
जिले के सहकारी समितियों के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए किए जा रहे कम्प्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 03 कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के साथ सहकारिता सहायक आयुक्त ने अन्य ऑपरेटरों को संदेश दिया है कि काम में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने से परहेज नहीं की जाएगी। इस संबंध में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश कुमार श्रीवास ने बताया निलंबन आदेश में सेवा सहकारी समिति धरदेई गुलाब टण्डन, खाम्ही सूरज दास वैष्णव,चन्द्रखुरी सन्दीप दुबे पर कार्रवाई की गई है।
सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी
जिलाधीश राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों से रूबरू हो कर उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद से लोग अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं। सभी अधिकारी आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनदर्शन में एक व्यक्ति द्वारा नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों के लंबित भुगतान के संबंध में शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि कार्य का समय पर मूल्यांकन नहीं होने के कारण उनका भुगतान लंबित है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसी तरह लोरमी विकास खंड के ग्राम मोहबंधा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुए सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधीश ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मर्राडबरी के टीकम सिंह ने बताया कि वह अभिलेख, बी-वन दुरूस्त कराने आए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम मुंगेली को उक्त आवेदक की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा पटवारियों के कार्य में लापरवाही के वजह से कई आवेदक अभिलेख में त्रुटि सुधार का आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं,ऐसे पटवारियों पर सख्ती से कार्रवाई करें, ताकि आमजनों को राजस्व संबंधी समस्या के निराकरण के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।