
मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2024,
भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मुहिम छेडी है। उन्होंने सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास साहेब,गुरु प्रवीण माता जी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब,सोमेश गुरु,सौरभ साहेब के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय से चर्चा की और तथ्यात्मक बातें उनके समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति बहुल राज्य है। यहां विशेष पिछड़ी जनजातियों में पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार के साथ ही गोंड़, हल्बा, हल्बी, भतरा, भतरी, माहरा, बंसोड़ आदि जनजातियों की बड़ी आबादी निवासरत है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सतनामी, मोची, महार, कहार व अन्य अनुसूचित जातियों के लोग भी बड़ी संख्या में निवासरत हैं। राज्य के बस्तर,सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव व नारायणपुर आदिवासियों के जिले हैं। इन जिले में दूसरी जातियों के लोग बमुश्किल 05 प्रतिशत ही हैं। इसी तरह सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, कोरिया,धमतरी, कवर्धा, अंबिकापुर, राजनांदगांव आदि जिलों में भी अनुसूचित जनजाति के लोगों की बहुलता है। वहीं सारंगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार, मुंगेली आदि जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के सतनामी,महार, कहार आदि जातियों के लोगों की बहुलता है। रत्नावली कौशल ने कहा कि आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई है,जितनी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की लोगों की बहुलता है। इसलिए छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा तथा उसी अनुरूप राज्य के विकास और अनुसूचित वर्गों के कल्याण के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने की पहल करने का आग्रह उन्होंने मुख्यमंत्री से करते हुए अपेक्षा की। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुद्दा जरूर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज मिलने से अनुसूचित जनजाति जाति और अनुसूचित जाति बहुल जिलों एवं क्षेत्रों का समुचित विकास हो सकेगा, इन वर्गों के लोगों के सर्वागीण विकास के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों के निराधार आरोपों का मुहतोड़ जवाब भी होगा। इन वर्गों की हितैषी है भाजपा : उन्होंने जारी बयान में कहा है भाजपा की डबल इंजन सरकार अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विशेष प्रधानमंत्री जन मन योजना शुरू की है। इसका सीधा लाभ अनुसूचित वर्ग को मिल रहा है।