निगरानी दल और पुलिस विभाग ने वाहन जांच में 18.50 लाख रूपये किए जब्त

कार से साढ़े 18 लाख जब्त
    बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 मई 2024, सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले में निगरानी दल और पुलिस विभाग ने कार से 18.50 लाख परिवहन कर ले जाते रायगढ़ के 03 व्यक्ति को पकड़ा। उनके कब्जे से नगद राशि को जप्ति कर साइबर टीम एवं थाना सरसींवा के प्रभारी और स्टाफ द्वारा पकड़ कर एफ.एस.टी. टीम को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दी गई हैं। विशेष सूत्रों के जानकारी मिली हैं कि रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सारंगढ़ जिले की साइबर पुलिस टीम व थाना सरसींवा एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा जसप्रीत सिंह (39),अरविंद एक्का (40), सत्येंद्र विश्वकर्मा उर्फ सिकंदर (38) के कब्जे से क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 ए वाई 3754 से नगद 18 लाख 50 हजार रूपये वाहन जांच के दौरान बरामद किया है।