बेमेतरा एस.पी.रामकृष्ण साहू ने बिरनपुर,परपोड़ी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

एसपी ने बिरनपुर व परपोड़ी में चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 अप्रैल 2024,
 आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना साजा व परपोडी क्षेत्रांतर्गत स्थित बड़ा पुल के पास बिरनपुर व कुरूलु चौक परपोड़ी में स्थैतिक निगरानी टीम नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने तैनात पुलिस जवानों व अन्य अधिकारियों को जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने,हमेशा सतर्क रहने व सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दी। 
साथ ही सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह,थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू,थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू,उप निरीक्षक जयराम गंगवेर,सउनि भलेतिनुस पन्ना आदि उपस्थित रहे।