जिले मुंगेली में जल जीवन मिशन योजना लटका अधर में

जल जीवन मिशन योजना अधर में
 मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 अप्रैल 2024,
 जिले में जल जीवन मिशन योजना दम तोड़ रहा है। पानी टंकी निर्माण होने के बाद घरों के टेपनल में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके कारण लंबे समय से लोग शासन की योजना के लाभ से वंचित हैं। इसकी शिकायत की गई है परंतु कार्रवाई नहीं हो रहा है। लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अधिकारियों और ठेकेदारों की कमाई का जरिया है। उनके घरों में पानी का कनेक्शन दे दिया गया लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क भी खोद कर छोड़ दिया गया है। भीषण गर्मी में नदी,तालाब कुंआ सूख गए हैं। वहीं जिले में गिरते जल स्तर के कारण पानी गहराई में समाता जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार गांव - गांव में नल और जल का कनेक्शन देने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा है। लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी और ठेकेदार के कारण लोग इसके लाभ से वंचित है। ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना की शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे हैं परंतु उनकी समस्या यथावत है। मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम शितलकुंडा,खैरवार,करही,लिमहा,छतौना, बिरगांव,धनगांव पंचायत में जल जीवन अमृत मिशन योजना के तहत पानी टंकी और पाइप लाइन बिछाया गया और चालू कर दिया गया है। पानी कुछ घर तक पहुंच रहा है परंतु अधिकतर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रमीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया था कि गांव में पिछले एक वर्ष से पानी टंकी का निर्माण किया गया है। जांच करने के लिए चालू किया गया था। तब भारी मात्रा में पानी लिकेज हुआ फिर ठेकेदार द्वारा रिपेयरिंग करके टंकी को उसी हाल में छोड़ दिया गया। पानी टंकी से आज तक पानी आपूर्ति शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा गांव के अधिकतर घरों में पानी आपूर्ति के लिए कनेक्शन नहीं दिया गया है। इसके विपरित कनेक्शन देने के नाम पर सड़क को बीच से खोद कर ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहा हैं।

      लोगों ने गिनाया पानी की समस्याएं

शिकायत में ये भी उल्लेख है कि इस भयंकर गर्मी में जल स्तर कम होने से पानी की समस्या बना हुआ है, जबकि गांव के करीब आधा दर्जन हैंड पंप ऐसे हैं जिससे पानी ही नहीं आ रहा है। इससे गांव में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है। गुणवत्ता को लेकर शिकायत ग्रामीणों ने करते हुए कहा है कि गांव में पानी टंकी का जो निर्माण किया गया है गुणवत्ता को ताक पर रख कर काम कराया गया है। इसके साथ ही जो पाइप कनेक्शन है उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है। कई घरों में कनेक्शन भी नहीं बिछाया गया है, अब ये पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रहा है ग्रामीणों ने शीघ्र ही पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। मामले में इस संबंध में पी.एच.ई. अधिकारी से संपर्क कर वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की गई परंतु फोन नहीं उठाए।