
इसके पूर्व कचहरी चौक में कांग्रेसियों की सभा हुआ। जिसमें नेता प्रतिपक्ष डा.चरण दास महंत, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा के 08 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और श्रीमती शकुन डहरिया प्रदेश प्रभारी महिला कांग्रेस सहित अन्य कांग्रेस नेता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कचहरी चौंक जांजगीर में सभा के बाद डा.डहरिया ने कलेक्ट्रेड पहुँच कर अपना नामांकन दाखिल की। सभा में डा.महंत ने कहा कि देश की रक्षा किसानों के खेत को पानी कांग्रेस ही दे सकता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आगमन हुआ है। जिनको देख रहे हैं भाजपा वाले अपना गमछा पहना दे रहे हैं। हमारा प्रदेश शांति प्रिय है हमे प्रेम,सद्भावना चाहिए। भाजपा के घोषणा पत्र में 2047 की बात कही गई है। केवल लोगों को स्प्वन दिखाया जा रहा हैं।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का भाजपा से सीधे कांटे की टक्कर में मुकाबला है। यह लड़ाई तो बड़ी है और इसी के लिए सभा बैठकों का दौर चल रहा है मगर कांग्रेस में अनुशासन की कमी खुलकर सामने आ रहा है। कचहरी चौक में हुए सभा में बड़े नेताओं के आगमन से पहले ही स्थानीय कांग्रेसी कुर्सी पर बैठे थे जब डा.चरणदास महंत, कांग्रेस प्रत्याशी डा.शिवकुमार डहरिया,लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा के 08 विधायक जिसमें श्रीमती शेषराज हरबंश विधायक पामगढ, व्यास नारायण कश्यप विधायक जांजगीर चाम्पा, राघवेन्द्र सिंह अकलतरा विधायक,रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, संदीप कुमार साहू कसडोल विधायक जब मंच पर पहुंचे तो कुछ नेताओं ने स्वस्फूर्त कुर्सी छोड़ दी मगर कई लोग जमे रहे। उन्हें माइक पर एलाउंस कर कुर्सी छोड़ने का आग्रह किया गया। मंच पर खड़े कांग्रेस के प्रदेश सचिव जिला कांग्रेस अध्यक्ष और अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह की इस बात को लेकर बहस भी हो गई। बाद में उपस्थित नेताओं ने दोनों को समझाया और मामला शांत हुआ। कांग्रेसियों को अभी लोकसभा चुनाव की जंग लड़ना है मगर वे मंच पर कुर्सी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी डा.शिवकुमार डहरिया ग्राम छछानपैरी विधान सभा क्षेत्र अभनपुर लोक सभा क्षेत्र रायपुर के मूल निवासी हैं। वे अलग - अलग क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडते आ रहे हैं, यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनके पार्टी से बाहरी प्रत्याशी के लिए कितना मेहनत करते हैं और जीत दिलाने में कामयाब होते हैं या स्थानीय प्रत्याशी नहीं होने पर रुष्टता दिखता हैं। ये मतदान के बाद ही पता चल पाएगा,कचहरी चौंक जांजगीर सभा मंच पर कुर्सी के लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ता लड़ाई लड़ रहे हैं जिससे भी नाराजगी अंदर से देखने को मिल रहे हैं।