ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत खरे ने राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाया अपना जलवा

 मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2023,
जलेश यादव व सभी लोगों के आर्थिक सहायता सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के खिलाड़िया ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत खरे व अंकिता मीरे का चयन शालेय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 के लिए हुआ था। जो कोरबा में हुआ दोनो खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभावान है। श्रीसंत खरे ने 04 मैच खेले जिसमे 03 मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमे सभी मैच  में नॉट आऊट 70 रन बनाए। 04 मैचों में अपने जबरदस्त गेंदबाजी से 8 विकेट हासिल किए। अपने जबरदस्त ऑल राउंडर क्रिकेट खेल से बिलासपुर जोन को चैंपियन बनाया। वही अंकिता मीरे ने भी अपना बालिका वर्ग में अपना खेल दिखाया। दोनो वर्ग में बिलासपुर जोन चैंपियन बनी। हमारे यहां बालिकाओं, दिव्यांग खिलाड़ियों को निशुल्क वही दूसरे खिलाड़ियों से कम शुल्क में अभ्यास कराया जाता है। हमारे क्रिकेट अकादमी में पूरे 12 महीने अभ्यास होता है। जिसके कारण बहुत से खिलाड़िया बड़े स्तर पर जा रहे है।  श्रीसंत खरे आत्मानंद हिन्दी मिडियम बी.आर.साव  स्कूल की छात्र वही अंकिता मीरे कन्या शाला मुंगेली की छात्रा है। उनके जबरदस्त खेल पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाएं दी। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।