मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2023,
कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ गत दिनों लालपुर थाना में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ लालपुर थाना में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उन्होंने कक्षा 10 वीं के छात्रों से अंग्रेजी और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच किया। उनके पूछे गए सवालों का छात्रों द्वारा बेझिझक जवाब देने पर सराहना की गई। इसके पश्चात् कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों,स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों की बैठक लेकर स्कूल में आधारभूत सुविधाएं जैसे लाइब्रेरी, प्रयोगशाला,कम्प्यूटर,स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो,इस उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन किया जा रहा है। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों के लिए खेल के मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर भी चर्चा किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।