मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2023, खंतिबरमपुर में इन दिनों पैसे का खेल चल रहा है अपात्र को आवास आवंटन किया जा रहा है। दीपक पात्रे आप जिलाध्यक्ष मुंगेली की मौजूदगी में AAP की नेत्री फुलमनी भास्कर ग्राम खंतिबरमपुर की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर मुंगेली को लिखित शिकायत के माध्यम से आवास आवंटन में हो रही अनियमिताएं एवं पैसा लेकर के अपात्र लोगों को आवास आवंटन किया जा रहा है। जिसकी जल्द जांच करा कर पात्र लोगों को आवास आवंटित किया जाए इनके आवेदन को आधार मानकर आम आदमी पार्टी जिला मुंगेली द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी आंदोलन करने की बात कही हैं। ज्ञापन में मुख्य रूप से मोहित यादव लोकसभा सचिव बिलासपुर शामिल रहे। उक्त ज्ञापन में देने वाले में दीपक पात्रे जिलाध्यक्ष मुंगेली,हरीश कुमार सेवा जिला मीडिया प्रभारी,मुक्तेश्वर सप्रे ब्लॉक प्रभारी पंढरभट्ठा, फुलमनी भास्कर सक्रिय कार्यकर्ता लोरमी शामिल रहे।
इस आशय की जानकारी हरीश कुमार सेवा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।