गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2023, चंद्रदेव राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने नगर पंचायत टुंडरा और अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह के कर्म भूमि सोनाखान में होने वाले तहसील भवन निर्माण का भूमि पूजन विधि - विधान से पूजा अर्चना किया और उन्होंने दोनों जगह के रहवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री राय ने कहा कि नए तहसील के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को शासन - प्रशासन से अपनी समस्याओं को रखने में आसानी होगी और उसका त्वरित निराकरण भी होगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।