चंद्रदेव राय ने सारंगढ़ में किया विधायक कार्यालय का शुभारंभ

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 सितंबर 2023,
चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जन प्रतिनिधियों,कार्यकर्ताओं और आमजनों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर जिला में विधायक कार्यालय बिलाईगढ़ सदन का फीता काटकर किया शुभारंभ। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण और उनके सेवा और सहयोग के लिए खोला गया है। जिससे सभी समस्याओं का समाधान होगा। विधायक कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि गण और ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।