गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2023, छत्तीसगढ़ के अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह की पावन भूमि ग्राम सोनाखान पहुंच कर चंद्रदेव राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त ग्रामवासियों,स्कूली बच्चों और स्कूल स्टाफ के समक्ष उद्घाटन किया और बालिकाओं को सायकिल वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम सुखरी से छतवन,सुखरी से त्रिकुटी,नरधा से बरेली,अमरुआ से रिकोकला,कुरमझर से कलमीदादर,पिथौरा-गिधौरी से जोक नदी थरगांव व प्रधानमंत्री सड़क गोलाझर से सुखरी तक सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। श्री राय ने कहा कि वनांचल क्षेत्र के पिछड़े विभिन्न ग्रामों के मुख्य मार्ग का साथ इतने सारे गांवों में सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन करके बहुत ही उत्साहित हूं क्योंकि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव - गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछने वाला है। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे उन सबको चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।