बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 अगस्त 2023,
बिलाईगढ़ में नवीन तहसील,एसडीएम कार्यालय निर्माण की स्वीकृति मिलने पर अधिवक्ता संघ एवं व्यापारी संघ बिलाईगढ़ के सदस्यों ने चंद्र्देव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव से मुलाक़ात कर उन्हे धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया। श्री राय ने कहा नवीन तहसील भवन एसडीएम कार्यालय के निर्माण से सुचारू रूप से सभी कामों का संचालन होगा। इस दौरान उषा किरण मिश्रा अधिवक्ता, आर.एन.भट्ट संरक्षक अधिवक्ता संघ,गणेश बंजारे अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नागेंद्र देवांगन, यज्ञ कुमार सिंह सचिव, आर.एस.साहू अधिवक्ता, जवाहर पड़वार, विष्णु प्रसाद जाटवर, सुनील कुमार देवांगन, मनोहर लाल जाटवर, मनोज साहू, रामकृष्ण जयसवाल, मोहन कुर्रे, विष्णु साहू, रूप नारायण राकेश, राहुल केवर्त सहित अधिवक्ता संघ और व्यापारी संघ के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे।