चंद्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में जैतपुर के महानदी तट में मनाया गया मित्रता दिवस

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 अगस्त 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में गत दिनों 06 अगस्त को मित्रता दिवस के अवसर पर ग्राम जैतपुर महानदी के तट भगवान जैतेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के उनके सभी मित्रों की गरिमामय उपस्थिति में केक काट कर मित्रता दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि मित्र वह होता है, जो हंसते हुए चेहरे के पीछे छिपे हुए गम को भी पहचान ले। उपस्थित सभी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।