भाटापारा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 अगस्त 2023, शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने अपने क्षेत्र के भाटापारा नगर में बनने वाले नवीन उप-पंजीयक कार्यालय के निर्माण कार्य के लिए तहसीलदार पेखन टोन्डे,उप - पंजीयक आतिश देवांगन,सी.ई.ओ.जनपद राजेन्द्र पांडेय,पी.डब्लू.ड़ी.इंजीनियर वी.एन.कुर्रे के साथ स्थल का किया निरीक्षण। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।