जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित भटगांव व सरसींवा किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए: चंद्रदेव राय


भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 अगस्त 2023,
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित भटगांव और सरसींवा शाखा द्वारा भटगांव में आयोजित किसान सम्मान समारोह में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के अन्नदाताओं किसानों का  सम्मान किया। इस अवसर पर श्री राय ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं किसान हितैषी योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। इस दौरान एसडीएम बिलाईगढ़ सहित उपस्थित जन प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन विभिन्न स्थानों से पहुंचे किसान अधिक संख्या में शामिल रहे।