भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)।10 अगस्त 2023,
विधानसभा बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के तहसील न्यायालय परिसर में मतदाता जगरुकता अभियान के साथ पौधा रोपण किया गया।
जिस कार्यक्रम में तहसीलदार,पटवारी, अधिवक्ता कोटवार्, बाबू अफसर, आम जनता सहित सभी ने सहभागिता निभाया। जिसमे अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस एवं प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी कमेटी कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उपस्थित हो कर सहयोग प्रदान किया।