बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 अगस्त 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के बिलाईगढ़ विकास खंड के ग्राम बांसउरकुली में मानिकपुरी समाज भवन का विधिवत रूप से फीता काट कर किया लोकार्पण। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू तथा अन्य कांग्रेस नेता एवं जनप्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पहले श्री राय ग्राम बांसउरकुली पहुंचे जहां मानिकपुरी समाज के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का बेटा हूं उसके बाद क्षेत्र का विधायक हूं आप किसी को जो भी समस्या है मुझे सीधा कह सकते हैं ताकि मैं आप सभी का समस्या का समाधान कर सकूं।