मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अगस्त 2023, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजना अनुरूप छत्तीसगढ़ को हरा भरा करने तथा अपने बाड़ी में साग सब्जी लगाने के योजनाओं को प्रसारित करने के लिए ग्राम पंचायत संबलपुर के आश्रित ग्राम कोलिया में जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.रामकुमार साहू के द्वारा पौधा एवं सब्जी बिस्किट का निशुल्क वितरण किया गया। श्री साहू के द्वारा पेड़ों को लगा कर सही तरीके से देखभाल करने एवं सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच मुन्ना डाहिरे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष दीपेश डाहीरे, सहायक उद्यानकी अधिकारी श्री कंवर, युवराज सिंह, ठाकुर तुलसी सिंह, लखन लाल साहू सहित ग्रामवासी अधिक संख्या संख्या में शामिल रहे।