प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज बिलाईगढ़ द्वारा मिनीमाता,रेशम लाल जांगड़े की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई


 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अगस्त 2023, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बिलाईगढ़ द्वारा सतनामी समाज के गुरु माता अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम संसद,भारतीय संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रेशम लाल जांगडे की पुण्यतिथि 11 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजन कर सतनाम भवन बिलाईगढ़ में उन्हे श्रद्धासुमन विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि रामदास जांगडे ने किया। उन्होंने मिनीमाता जी का जीवन परिचय और समाज के विकास के लिए उनके द्वारा किए कार्यों को विस्तृत रूप से सारगर्भित चर्चा कर बताया। वही बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम परसाडीह के माटी पुत्र रेशम लाल जांगडे के पुण्यतिथि पर पुरखा के सुरता को याद किया गया। इस दौरान यादराम हिरवानी, महेश राम कुर्रे,मलेक्ष खूंटे, नील कुमार चेलक, पुकराम कुर्रे, शशि भूषण स्नेही, राजेंद्र निराला, कलश राम महिलाने,सतीश रात्रे, देवानंद मार्कंडेय,अरविंद महिलांगे,भीख राम खूंटे,अनिल सोनवानी,मनहरण रात्रे सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।