ग्रा.पं.खैरा से 5 बार सरपंच रहे गोरे लाल साहू ने कसडोल से विधायक प्रत्याशी के रूप में की दावेदारी

कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 अगस्त 2023, विधान सभा क्षेत्र व जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा से लगातार 5 बार सरपंच रहे गोरेलाल साहू अब अपने राजनीतिक क्षेत्र में अपने कड़ी मेहनत व कुशल नेतृत्व कार्य से आम जनता के बीच लोक प्रियता बना अच्छे पकड़ क्षेत्र में बनाने में सक्रिय रहते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे है। वर्तमान में गोरेलाल साहू जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के सभापति के पद पर हैं जो एक कुशल और जमीन स्तर से जुड़े हुए नेता हैं। उनकी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में ही गुजर रहे हैं वह अपने ग्राम पंचायत खैरा से 5 बार सरपंच पद पर चुनाव लड़ें और जीते। गोरेलाल साहू ने ग्राम पंचायत खैरा में 25 साल सरपंच पद पर रहे साथ ही 2 बार कृषि उपज मण्डी सदस्य व सरपंच संघ अध्यक्ष रहे है और वर्तमान में अभी उनकी धर्मपत्नी उषा साहू ग्राम पंचायत खैरा के सरपंच पद पर है। साथ में कसडोल जनपद पंचायत में सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं। गोरेलाल साहू की पूरी परिवार राजनीति और समाज जन सेवा से तन मन धन से जुड़े हुए है। गत दिनों सोमवार को गोरेलाल साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र कसडोल क्रमांक 44 से विधायक प्रत्याशी के पद के लिए दावेदारी पेश किया है।
 टिकट की मांग करने के लिए कसडोल ब्लॉके कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा के समक्ष उन्होंने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। 
 "क्षेत्र के लोगों ने कहा 5 बार के लगातार सरपंच रहे जमीनी स्तर से जुड़े गोरे लाल साहू टिकट के हैं हकदार "
विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन आम जनता और क्षेत्र के विभिन्न जन प्रतिनिधि के साथ गोरे लाल साहू के साथ जुड़े विभिन्न ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच पंच गणों ने कहा कि लगातार 5 बार अपने ग्राम पंचायत खैरा से सरपंच रहते हुए 25 वर्ष तक ग्राम पंचायत के विकास में साथ ही पूरे क्षेत्र में जनाधार साबित करने वाले गोरे लाल साहू वर्तमान में जिला पंचायत बलौदा बाजार से सभापति हैं। जो कसडोल विधान सभा क्षेत्र के विधायक के टिकट पाने की असली हकदार हैं। क्षेत्र के जनता के बीच उनके दुख सुख से सदैव साथ रहते हुए लोकप्रियता बनाने में सफल रहे और कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में निरंतर समर्पित भाव से विभिन्न पदों में रहते हुए कड़ी मेहनत कर सच्चे कांग्रेस के सिपाही होने की अपने स्तर पर समर्पित भाव से जिम्मेदारी निभा ईमानदारी की मिसाल कायम किया है गोरे लाल साहू ने। क्षेत्र के आम जनता की कसडोल से दावेदारी पेश करने वाले पहली पसंद बन गए  हैं गोरे लाल साहू। गोरे लाल साहू के दावेदारी पेश करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता गण सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन व आम जनता जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में शामिल रहे। जिसमें राजेश साहू,अशोक पटेल,मनोहर सिंह यादव,छत राम साहू,अमृत साहू, धनीराम साहू,रामेश्वर यादव, मुन्ना साहू, बंसी साहू,संतोष साहू, जग राम जयसवाल,जितेंद्र साहू,भूपेंद जयसवाल लोकनाथ संजय जायसवाल, हरदय जयसवाल, लोकनाथ,संजू जायसवाल,हरदयाल केवट,मिथलेश साहू, देव प्रसाद,नीलांबर प्रसाद साहू,रुपेश,जनी राम साहू,नंदन साहू,कुशवा साहू,बलराम, ईश्वर साहू, हरि साहू, लोमस केवट, रमेश साहू, संजय साहू, सुरेंद्र निषाद एवं ग्राम पंचायत देवरी सरपंच पति साहेब लाल पैकरा, ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह सरपंच सरिता हरी कैवर्त्या, ग्राम पंचायत शिनोदा सरपंच सपना छबि मांझी, ग्राम पंचायत कोट (क) सरपंच संगीता गोविंद साहू, ग्राम पंचायत छांछी सरपंच कमल किशोर साहू, ग्राम पंचायत सेल सरपंच प्रहलाद जायसवाल, ग्राम पंचायत साबर सरपंच सुनीता मुन्ना पात्रे, ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच सुंदर लाल, ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच पति सम्मेलाल साहू, ग्राम पंचायत बगार सरपंच मोहर सिंह यादव, ग्राम पंचायत झबडी सरपंच पति रोहित पैकरा, ग्राम पंचायत मडकड़ा सरपंच जितेंद्र कैवर्त्य,ग्राम पंचायत सर्वा सरपंच पति जायसिंह, ग्राम पंचायत बैजनाथ सरपंच पति व्यासनारायण खुटे, ग्राम पंचायत सरवानी सरपंच पति मुन्नालाल वर्मा, ग्राम पंचायत मूढ़ीपार सरपंच धनसाय पटेल, ग्राम पंचायत मल्दा सरपंच पति कलेश्वर केवट, ग्राम पंचायत टेमरी सरपंच पति सुरेन्द निषाद, ग्राम पंचायत बोरसी धर्मेंद्र पैकरा सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।