सरपंच संघ जिलाध्यक्ष रेखचन्द कोसले ने की मुंगेली विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी,ब्लाक अध्यक्ष को सौपे आवेदन

अरविंद कुमार, स्टेट हेड
मुंगेली/छत्तीसगढ़ महिमा/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मुंगेली में वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा टिकट वितरण को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है मुंगेली से ब्लाक अध्यक्ष लोकराम साहू एवं शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा,दावेदारों की आवेदन में से 5 नाम बैठक आयोजित कर ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी में भेजा जाएगा, जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के बैठकों में लिए निर्णय अनुसार 3 नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा, हालांकि किसी दावेदार का नाम विलोपित नही किया जाएगा। इसी तारतम्य में  मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति रिजर्व और सतनामी समाज के बहुलता वाले  विधानसभा में रेखचन्द कोसले जिलाध्यक्ष सरपंच संघ (अनुसूचित जाति ) ने अपनी दावेदारी ब्लॉक अध्यक्ष लोकराम साहू एवं शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा को आवेदन सौप कर, की है,वरिष्ठ कांग्रेसी रेखचन्द कोसले पिछले कई सालों से कांग्रेस में अहम योगदान देते आ रहे है, कोसले सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष होने के कारण विधानसभा मुंगेली में कार्यकार्रताओ एवं क्षेत्र वासियों में अच्छे पकड़ रखते है,जानकारों की माने तो कोसले केवल जिले में ही नही प्रदेश में भी पूरा पकड़ रखते है, कोसले शिक्षित और स्वभाव से सरल माने जाते है, जिसकी शिक्षा एम. ए. अर्थशास्त्र में हुए है, ग्राम मुड़िया में निवास करने वाले रेखचन्द कोसले निर्विरोध पंच , निर्विरोध उपसरपंच ,निर्वाचित सरपंच पिछले कई सालों से पदस्थ है, कांग्रेस में दिग्गज नेता रेखचन्द कोसले पिछले 10 सालों से जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष रह चुके है ,वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश समन्वयक के पद पर पदस्थ है, अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी रेखचन्द कोसले को एक बार मौका देते हुए टिकट देती है, तो जीत दर्ज हो सकती है।