ग्राम जमगहन में एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय आयुर्वेद स्वास्थ्य मेला का आयोजन संपन्न

मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 अगस्त 2023, आयुर्वेद विभाग के द्वारा विधायक के गृह ग्राम जमगहन में क्षेत्रीय विधायक राम कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में गत दिनों एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय आयुर्वेद स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 367 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क औषधियां प्रदान किया गया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की अनुशंसा करते हुए कहा कि आज आयुर्वेद के सिद्धांतो को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। हमें गर्व होना चाहिए कि भारतीय चिकित्सा पद्धति है और यह सभी अन्य चिकित्सा पद्धतियों की जननी है। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश सिंह जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर-चांपा और डॉ.  अनिल पटेल नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग मालखरौदा,विधायक प्रतिनिधि सुनील चन्द्रा, जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरें,जिला समन्वयक मोनु शर्मा एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण ग्रामवासी सहित  विभिन्न स्थानों से आए प्रबुद्ध जन लोग अधिक संख्या में उपस्थिति रहे।