डोंगरीपाली स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भवन निर्माण भूमि पूजन में शामिल हुए : उत्तरी गणपत जांगड़े

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 जुलाई 2023, बरमकेला के डोंगरीपाली में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भवन निर्माण के भूमि पूजन में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण शामिल हुए।
 जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण की तत्पश्चात विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उनकी आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को बतलाई साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों के लिए की जा रही शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी को लाभ उठाने आह्वान की। इस अवसर पर समस्त बरमकेला के कांग्रेस परिवार स्थानीय जन प्रतिनिधि गण, छात्र – छात्राएं, शिक्षक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।