परसाडीह के सामुदायिक भवन ससतनाम प्रचारक सत्संग कार्यालय बना मांस मंदिरा सेवन का अड्डा संसदीय सचिव के निर्देश पर कराया साफ सफाई


बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जुलाई 2023, विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह के बड़े नवा तालाब नहर पार के पास नव निर्मित सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के अनुशंसा से 05 लाख अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया था।
     *भवन अंदर शराब के पालीथीन शीशी के अलावा कोई सामान नहीं, ताला गायब रस्सी से बंधा अव्यवस्थित गेट *
    सामुदायिक भवन की ताला चाबी ग्राम पंचायत सरपंच के पास थे गत दिनों भवन की ताला गेट से टूटे पड़े लटके हुए कभी देखे जा रहे थे और भवन के अंदर देशी महुआ शराब के पालीथीन,सफेद प्लेन शराब की शीशी पड़े होने से दुर्गंध अस्वच्छता फैले हुए थे। जहां सामुदायिक भवन के सामने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण किया गया हैं। उक्त भवन को प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा,सतनाम प्रचारक  विधान सभा क्षेत्र कार्यालय संचालन के लिए संपादक एवं सतनाम प्रचारक श्रवण कुमार के द्वारा चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से मांग कर राशि स्वीकृति कराया गया था। जिसको निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच द्वारा गुणवत्ताहिन आधे अधूरे निर्माण कार्य करा कागजी कार्यवाही में पूर्ण बता कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। सरपंच के संरक्षण में वहां मांस मंदिरा सेवन नशा खोरी करने वाले के अड्डा बना दुरूपयोग किया जा रहा था। ऊपर गेट पर ताला लगा हुआ लटका रहता था जिसमें आए दिन असामाजिक तत्वों का आवागमन नशा खोरी का अड्डा बना हुआ था।
  *संसदीय सचिव को कराया गया अवगत तो
      लिया संज्ञान*
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव को गत दिनों उक्त निर्माण कार्य को श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर के द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर वहां की गतिविधियों लोकार्पण कार्य को लेकर अवगत करा गया। जिस पर एसडीएम बिलाईगढ़
को अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया था ताकि लोकार्पण शीघ्र होने से प्रेस सतनाम प्रचारक विधान सभा क्षेत्र कार्यालय संचालन हो सके। जिन्हें संपादक द्वारा एसडीएम बिलाईगढ़ को सरपंच की कार्य गतिविधियों को अवगत करा सामुदायिक भवन में जड़े ताला की चाबी दिलाने आग्रह किया गया। सरपंच द्वारा सामुदायिक भवन के ताले की चाबी देने से इंकार किया गया ताकि वहां अंदर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों मांस मंदिरा सेवन दुर्गति अस्वच्छता की पता न चल सके। 
     *संपादक सतनाम प्रचारक ने सुव्यवस्था
          कराने किया सार्थक प्रयास*
संपादक के द्वारा असामाजिक तत्वों शराब खोरों से बचाव सामुदायिक भवन की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने नए ताले सामुदायिक भवन गेट पर लगाए गए हैं। इसके पूर्व में 50 ट्रीप मिटटी से समतलीकरण कराया गया तब मिनीमाता प्रतिमा स्थापना,जोड़ा जैतखाम निर्माण, सामुदायिक भवन,पुलिया निर्माण की सुरक्षा व्यवस्था हो पाए हैं अन्यथा तेज बारिश से क्षतिग्रस्त होने की संभावना बना हुआ था। कीचड़ से बचाव के लिए निर्माण स्थल को समतल कराने जीरा गिट्टी राबिस 04 ट्रीप बिछाई गई हैं। 
       *जनहित कार्यों को आगे बढ़ाने सरपंच बेसुध*
सरपंच द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और अधूरे पड़े जरूरत मंद कार्यों को पूरा कराने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। गुणवत्ताहिन कार्य के साथ सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक जन जागृति विकास उत्थान के लिए सतनाम प्रचारक प्रेस कार्यालय संचालन स्थल भवन को सरपंच द्वारा असामाजिक तत्वों के लोगों को संरक्षण दे कर मांस मंदिरा सेवन करने वालों की अड्डा बना रखा था। जिसके जीता जागता उदाहरण उनके द्वारा वहां के अधूरे कार्य को पूरा कराने कोई रुचि नहीं दिखाना ताला चाबी अपने पास रख दुरूपयोग करने से स्पष्ट है सच्चाई किसी से नहीं छिपा है। 
  * सुव्यवस्था से शीघ्र संचालित होंगे सतनाम 
          प्रचार प्रसार जनहित कार्य*
अभी सामुदायिक भवन अंदर लाईट पंखे विद्युतीकरण के साथ फिनिशिंग मरम्मत कार्य फर्नीचर कुर्सी टेबल व्यवस्था कराने की अत्यंत आवश्यकता हैं। जिसे संपादक सतनाम प्रचारक श्रवण कुमार द्वारा शीघ्र पूरा सुव्यवस्था करवा वहां संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जीवन महिमा चरित्र सारगर्भित आलेख साहित्य पत्र पत्रिका सतनाम प्रचार प्रसार लाइब्रेरी के साथ सतनाम पंथ के धरोहर संत गुरू महापुरूषों की छायाचित्र प्रदर्शनी महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण सामग्री की सुव्यवस्था कर स्थापना किया जाएगा ताकि सामुदायिक भवन जिस उद्देश्य से निर्माण किया गया हैं उसका सदुपयोग किया जा सके।
        *मिनीमाता की पुणयतिथि 11 अगस्त को
           चंद्रदेव प्रसाद राय करेंगे लोकार्पण*
श्रवण कुमार संपादक सतनाम प्रचारक के द्वारा अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने संसदीय सचिव श्री राय के निर्देश पर सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। गांव परसाडीह के माटी पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अंतरिम संसद सदस्य,पूर्व सांसद स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े की और छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की पुण्यतिथि 11 अगस्त के पावन अवसर पर मिनीमाता के नव निर्मित प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य,।नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण और पुलिया निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्यों का संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय के द्वारा शीघ्र लोकार्पण करने की आश्वासन दिया गया है।