डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जुलाई 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र के घुमका ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खैरा में उपस्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह अतिरिक्त कक्ष 6 बिस्तर का होगा जिससे अस्पताल की सुविधा और अधिक बेहतर हो जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।