सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023,
बूथ चलो अभियान के तहत बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनाखान,गिरौदपूरी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के नेतृत्व में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन सम्मिलित हुए। इस दौरान बूथ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बूथ स्तर पर चल रहे कार्यो की समीक्षा किए और उपस्थित कार्यक्रताओं को सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय एवं समस्त जोन एवं सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।