मगरमच्छ पालन क्रोकोडाइल पार्क में बारिश के समय मगरमच्छ तालाबों से बाहर निकल आते हैं सावधानी जरूरी

अकलतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023, जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड अकलतरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में मगरमच्छ पालन लंबे चौड़े वृहद तालाब बांध को चहुओर तारों से घेरा बना सावधानी बरती गई हैं। जहां पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से मगरमच्छ पालन तालाब को देखने ही आते रहते हैं। जहां पार्क गार्डन में झूले मनोरंजन दर्शनीय स्थल का निर्माण किया गया हैं जो लोगों को अपने ओर आकर्षित करता हैं। जहां बरसात आते ही मगरमच्छ तालाबों से बाहर निकल आता है जिसे ग्रमीणों के द्वारा फिर से क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया जाता हैं।
मगरमच्छ से सावधानी बरती जाने की भी जरूरत है जिसको बरसात के दौरान भ्रमण करते हुए गंगा मल्होत्रा  संवाददाता प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के द्वारा छोटे मगरमच्छ के बच्चे को तालाब के बाहर से पकड़ कर
मगरमच्छ पालन क्रोकोडाइल पार्क में डालते हुए सावधानी बरतने की अपील की हैं।