भुनेश्वर बघेल सतनामी सेवा समिति खैरागढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन तहसील सतनामी सेवा समिति खैरागढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह व भंडारी छड़ीदार प्रशिक्षण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने संत समाज के प्रमुखों से सामाजिक एकता विकास उत्थान कार्यों के क्षेत्र में अग्रसर रहने की आव्हान किया। साथ ही संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के बताएं सत मार्ग पर चलने और उनके सतोपदेश अमृत वाणी को आत्मसात कर सतनाम के अमर संदेश को जन - जन तक पहुंचाने की अपील की।
तहसील सतनामी सेवा समिति खैरागढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने सामाजिक जिम्मेदारियों को निर्वहन कर सार्थकता सिद्ध करते हुए समाज को आगे बढ़ाते रहने की आव्हान की। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिला उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे समाज के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में शामिल रहे।