बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023,
नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विधान सभा क्षेत्र व विकास खंड, जनपद पंचायत - बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले आयुर्वेद ग्राम व ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य पहुंच मार्ग जांगड़े मुहल्ले वार्ड नं.- 02 - 03 मुख्य गली में 01 फीट से अधिक जल भराव कीचड़ से मुहल्ले वासी आम जनता स्कूली छात्र छात्रा को आवागमन करने में बहुत परेशानी हो रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड के पंच जन प्रतिनिधि द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा हैं। वर्तमान सरपंच दीपेन्द्र कुमार जाटवर के कार्यकाल 2020 से अब तक जांगड़े मुहल्ले वार्ड नं.- 02 - 03 मुख्य गली की मरम्मत साफ सफाई व जर्जर मार्ग को कांक्रीटीकरण कराने कोई ध्यान नहीं दिया गया। शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं तहत आए राशि को सरपंच द्वारा सभी गली मुहल्ले वार्ड तालाब नाली की साफ सफाई के नाम से राशि की दुरूपयोग किया जा रहा हैं। विकास कार्य कागजी कार्यवाही में पूरे और जमीनी हकीकत में अधूरे पड़े हुए हैं। बारिश होने से अनेकों मुहल्ले वार्ड के नाली गलियों में कीचड़ पानी भरे पड़े हुए हैं। लगातार सरपंच की कारनामें प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में आते रहे हैं। सरपंच अपने आप ग्राम के जनहित कार्यों को प्रभावित कर मनमानी करने में मस्त स्वार्थ सिद्ध करने में व्यस्त हैं। भले गांव के मुहल्ले वार्ड वासी कीचड़ पानी में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे आवागमन करने में उनके हालत पस्त हैं। जमीनी हकीकत किसी से नहीं छिपा है तस्वीरें सच्चाई बयां कर रहे हैं।