कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 अगस्त 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन ने ब्लॉक कसडोल के पत्रकार के साथ वार्तालाप की सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया। श्री राय ने संबोधित करते हुए कहा कि
पत्रकार बंधु समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय - समय पर उनसे चर्चा करके विभिन्न पहलुओं पर उनकी प्रतिक्रिया जानने का अवसर मिलता है। क्षेत्र की विकास कार्यों जनहित योजनाओं तहत लोगों को लाभ पहुंचाने अपने किए गए कार्यों को सबके सामने बेहिचक बताया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने विभिन्न गतिविधियों को लेकर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रकारों की हित में कार्य करने को लेकर संसदीय सचिव श्री राय के प्रति आभार व्यक्त किया गया।