बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01अगस्त 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारा
विधायक कार्यालय बिलाईगढ़ में ब्लॉक स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में डायरी पेन से भेंट कर पत्रकारों का किया सम्मान। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक - 2023 विधानसभा में पारित हो चुका है। छत्तीसगढ़ पत्रकारों को कानूनी सुरक्षा देने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। हमारे पत्रकार साथी जो अपनी जान जोखिम में डाल कर,अंदरूनी क्षेत्रों में जा कर खबर लाते हैं। बहुत सारे ऐसे लेख भी लिखते हैं, जिनसे उनको, उनके परिवार के लोगों को खतरा बढ़ जाता है। साथ ही धन हानि के साथ जन हानि की संभावना भी बन जाती है। ऐसे सभी पत्रकारों को चाहे वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हों, चाहे प्रिंट मीडिया के हों, चाहे पोर्टल के हों पत्रकार सुरक्षा कानून के माध्यम से सुरक्षा दी जाएगी। राज्य के सभी मीडिया कर्मियों को पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए शुभकामनाएं एवं बधाईयां। जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। श्री राय क्षेत्र के प्रथम स्थानीय विधायक निर्वाचित हुए हैं तब से सरसीवा,भटगांव, बिलाईगढ़ अलग स्थानों में समय वर क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान करते रहे हैं। करोना काल के दौरान सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो सका जिसके बाद ब्लाक स्तरी पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। उन्होंने अपने गुजरे दिनों किए पत्रकारिता क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों समस्याओं को सबके सामने बेहिचक साझा करते हुए पत्रकारिता की जिम्मेदारी चुनौतियों को बताया। क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जो चुनौती रहा उसे पार कर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए प्रयास सफलता को साझा किया। हमेशा पत्रकारों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित कर अपने बीच क्षेत्र की समस्याओं को रखने सबको साथ लेकर चलने की बात कही। इस दौरान विभिन्न प्रेस के प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ और युवा संपादक, जिला ब्यूरो चीफ, संवादाता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।