रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 जुलाई 2023, छ.ग.में ममतामयी महतारी के नाम से प्रख्यात प्रदेश की प्रथम महिला सांसद स्व.मिनीमाता जी की 51वी पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर में 11 अगस्त को राज्य स्तरीय "मिनीमाता स्मृति दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह" आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गत दिनों 30 जुलाई को न्यू राजेंद्र नगर रायपुर स्थित अकादमी भवन में सतनामी समाज की अहम बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी की सहमति से कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर विभिन्न कार्यों के लिए प्रमुख जनों को अलग - अलग जिम्मेदारियां बाटी गई, साथ ही प्रचार प्रसार हेतु अ अमंत्रण कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति के संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, अध्यक्ष के.पी. खंण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि राजधानी रायपुर में 11 अगस्त को राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन "शहीद स्मारक भवन" में आयोजित होगा जहां मिनीमाता जी की अनुकरणीय कार्यो को याद कर उनकी स्मृति में अनेकों महिला स्व- सहायता समूहो के अध्यक्षो, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं सहित 10 वीं/ 12 वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं जाएंगे। इसके पूर्व समाज जन प्रातः 09 बजे पंडरी बस स्टैंड स्थित मिनीमाता जी की आदमकद प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया करेंगे। यह पूरा आयोजन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। तैयारी बैठक में डॉ.जे.आर, सोनी,सुंदर लाल जोगी, बंसीलाल कुर्रे,
जी.आर.बाघमारे,आर.के.पाटले, प्रकाश बांधे,टिकेंद्र बघेल, डॉ.सुरेंद्र कुर्रे, पं.अंजोर दास बंजारे, कृपाराम चतुर्वेदी,अरुण मंडल, मनीष कोसरिया, घासीदास कोसले, सुखनंदन बंजारे, मानसिंह गिलहरे, नंदू मारकंडे, आशा राम लहरे, संतोष महिलांग,मन्नू लाल चेलक, गुलाब महिलांग, सनत गिलहरे,नीरज कोसले,प्रेमचंद सोनवानी, नरोत्तम घृतलहरे,मनीष रात्रे, श्रीमती चंपादेवी गेंदले,गिरिजा पाटले, आशा पात्रे, सरस्वती राघव, ममता कुर्रे, गोंदा बारले, द्रोपति जोशी, निशा ओगरे, प्रेम बघेल, मुकेश बंजारे,मुंगे लाल चेलक, मनमोहन कुर्रे,चेतन बंजारे, सोनू जांगड़े, नरेंद्र कुर्रे, महेश सोनवानी, डीडी. भारती, लाला राम बारले, डॉ.जी.पी. भारती,धर्मेंद्र घृतलहरे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।