मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023, जिले बिलासपुर के मस्तूरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार (खोरसी) सचिव समीपस्थ ग्राम टिकारी निवासी रामेश्वर प्रसाद डहरिया 57 वर्षीय का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से गत दिनों 02 जुलाई को निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि 03 जुलाई को गृह ग्राम टिकारी में किया जाएगा। वे मनीष डहरिया के पिता थे। उनके निधन पर जनपद पंचायत मस्तूरी के पंचायत सचिव और सरपंच गण द्वारा उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त कर गहरे संवेदना प्रगट किया गया हैं।