चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय 11 अगस्त को परसाडीह के मिनीमाता प्रतिमा स्थापना,जोड़ा जैतखाम, सामुदायिक भवन,पुलिया निर्माण कार्य करेंगे लोकार्पण

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जुलाई 2023, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ अंतर्गत विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण, सामुदायिक भवन,पुलिया निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के अनुशंसा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभा राम बघेल डोंगरगढ़ विधायक द्वारा सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार के मांग पर राशि स्वीकृति प्रदान किया गया था। जिसको छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि 11 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय करेंगे। इस संबंध में सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार के द्वारा संसदीय सचिव श्री राय से विधान सभा के मानसून सत्र से आने के बाद विभिन्न गतिविधियों  को लेकर 24 जुलाई को सौजन्य मुलाकात कर विस्तृत चर्चा किया गया। जिस पर पूर्व में निर्धारित लोकार्पण के लिए दिए समय पर श्री राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने सहमति प्रदाय की। लोकार्पण के बाद सतनाम प्रचारक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव का विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ का कार्यालय संचालन किया जाएगा।