सामुदायिक भवन सतनामी समाज सह व्यावसायिक परिसर का हुआ लोकार्पण

  रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जुलाई 2023,
रायपुर नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 तेलीबांधा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन (सतनामी समाज) सह व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण सुश्री कुमारी सैलजा के मुख्य आतिथ्य और डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओ में नगरीय क्षेत्र में चलने वाली  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान दीपक कुमार बैज प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं सांसद, कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, एजाज ढेबर महापौर, सुंदर जोगी पार्षद सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।