बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 जून 2023, जिले सारंगढ़- बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय नलजल योजना लगभग 59 ग्राम पंचायत में 283 करोड़ से अधिक भूमि पूजन कार्यक्रम (स्थान थाना मैदान बिलाईगढ़) में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव शामिल हुए। जिसमें ग्राम अमलीडीह, दुरूमगढ़, सोनाडुला, लुकापारा, बिसनपुर, बेलटिकरी, अलीकुद, भोथीडीह, बगलोटा, लिमतरी, रमतला, बेलगुडी, दाउबंधान, भोगडीह, रामपुर, खजरी, करबाडबरी, भरतपुर, मल्दी, बेल्हा, छिर्रा बरभाठा, छुईहा, चुरेला, सलिहाघाट, दुल्लापुर, चिकनीडीह, सरमंदी, नवापारा, बंदारी, धनोरा, सलौनीखुर्द, गगोरीताड़ा, नकटीडीह, देवसागर, ओटगन, पचपेड़ी, बोईरडीह, सुतीउरकुली, रनकोट, चचरेल, जेवराडीह, चारपाली माहुलडीह सहित आदि ग्राम पंचायत शामिल हैं। इस दौरान कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ योगेश्वरी बर्मन सहित जन प्रतिनिधि, सरपंच गण व कांग्रेस पदाधिकारी गण सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।