रुकमणी भोई के जन्मदिन पर पिकनिक एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जून 2023,
सिरको बांध बसना में रुकमणी भोई के जन्मदिन अवसर पर कवि सम्मेलन एवं पिकनिक का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रुप से डॉ विजय कन्नौजे, सुकमोती चौहान, रुचि, धनीराम नंद, मस्ताना, मानक दास मगन, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर, प्रेमचंद साव प्रेम गोकुलानंद चौहान गीता चौहान परशुराम चौहान शंकर सिंह सिदार रत्नेश उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर जी के शानदार संचालन में सभी कवियों ने मनमोहक रचनाओं की काव्य प्रस्तुति दी गई। तत् पश्चात सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त कर रूकमणी भोई को सुंदर आयोजन के लिए बधाई प्रेषित किया गया।तथा संस्कार साहित्य मंच की ओर से गिफ्ट देकर भेंट किया गया।प्रथम काव्य आहुति शंकर सिंह सिदार रत्नेश जी ने दी तत् पश्चात क्रमशः प्रेमचंद साव प्रेम जी, रूकमणी प्रमोद भोई जी, मानक मगन जी,डॉ विजय कनौजे जी,सुकमोती चौहान रुचि जी,परसुराम चौहान जी एवं डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर जी ने शानदार काव्यपाठ कर मंच में समा बांधा।कार्यक्रम में शामिल सभी साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डिजेन्द्र कुर्रे ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।