बया (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 जून 2023,
बिलाईगढ़ विधानसभा के वानांचल क्षेत्र के राजादेवरी में 39 ग्राम पंचायत में लगभग 45 करोड़ के पानी टंकी निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना से हर घर में होगा जल प्रदाय। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य रज्जु खान, हेमंत दुबे, तहसीलदार, सीईओ सहित समस्त क्षेत्रवासी एवं सभी ग्राम पंचायत के सरपंच गण और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।