सुंदरावन सरपंच द्वारा लगातार ग्राम विकास में किया जा रहा सार्थक प्रयास

पलारी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जून 2023,
विकास खंड पलारी के जिला बलौदाबाजार अंतर्गत प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम पंचायत सुंदरावन आश्रित ग्राम मतवारी विधान सभा क्षेत्र कसडोल में आते हैं जहां अनुसूचित जाति की संख्या 75 प्रतिशत से अधिक होने के बाद देश की आजादी की 75 वर्ष और सरकार के 5 वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्माण विकास कार्य में अत्यंत पिछड़ा था। रूपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के सरपंच कार्यकाल में गांव में चौतरफा विकास कार्य किया जा रहा हैं। आवश्यक शेष कार्य को ग्रामीण जनों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से छतदार चबूतरा रंग मंच निर्माण कार्य (गुरू घासीदास चौंक के पास) व डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य (बाजार चौंक में ) निर्माण विकास कार्यों की राशि स्वीकृति करने की  मांग किया हैं। जिसको उन्होंने अनुशंसा कर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक को स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है जो शीघ्र पूर्ण होने की संभावना बना हुआ हैं। रूपेंद्र कुमार चतुर्वेदी सरपंच के द्वारा समर्पित भाव से ग्राम पंचायत की विकास तथा जनहित में किए जा रहे कार्यों से विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू प्रभावित हैं। सरपंच के ग्राम पंचायत में मांग विकास कार्य को पूरा करने विशेष ध्यान दिया जाता रहा हैं।
गांव के आम जनता भी सरपंच के द्वारा किए जा रहे कार्यों से बहुत खुश हैं। सरपंच और ग्रामीण जनों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय के द्वारा विकास कार्यों की सौगात देकर विकसित करने पर अभार व्यक्त किया गया हैं।