60 पाव देशी प्लेन शराब परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

 
मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जून 2023, पुलिस एम.आर आहिरे (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है। मुखबीर की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सिंघरा (कुसमुल रोड) में नाकाबंदी कर आरोपी (01)  जय प्रकाश सिदार पिता  सुरेश सिदार उम्र 20 वर्ष साकिन सुखदा थाना डभरा । एवं (02)  धर्मेंद्र सिदार पिता मुनू दाऊ सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन सुखदा थाना डबरा से 60 पाव देशी प्लेन  शराब जुमला कीमती 4800 /₹ को अपने मोटर साइकल HF Deluxe  सीजी 11 BH  1994 कीमती 60000रुपए मे परीवहन  करते  हुए  पकड़ा गया। जो अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों  को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्यवाही में प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिंह,निरीक्षक  कृष्णचंद मोहले के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. सुकुल सिंह सिदार  आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े , सहदेव यादव, महेंद्र कवर  का सराहनीय योगदान रहा।