
गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)।19 जून 2023, नगर पंचायत टुण्डरा में आयोजित महिला शक्ति सम्मान समारोह में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी मातृत्व शक्ति को - श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं एक दरी देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने कहा कि महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार तरह - तरह के प्रयास कर रही है। एक तरफ जहां विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ विभिन्न तरह के पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सराहनीय कार्यों के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है। हमारे कांग्रेसी सरकार महिलाओं के सम्मान में हमेशा समर्पित रहा है।